आज ही अपने परिवार का मदद कार्ड बनवाकर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें, पढ़िए पूरी जानकारी

अक्सर हम देखते हैं की हमारे देश में आम व्यक्ति को सही होते हुए भी हर जगह धक्के खाने पड़ते हैं,  छोटे से काम के लिए भी परेशान किया जाता है, हर कोई अपने पैसे या प्रभाव से आम व्यक्ति को दबाने की कोशिश करता है | बहुत बार हम सुनते या देखते हैं की सामने वाला व्यक्ति गलत होते हुए भी पूरे कॉन्फिडेंस से कह देता है की 'जो करना हो कर लो' |  हममे से अधिकतर लोग अपने साथ गलत होने पर भी या तो कुछ करते नहीं है या चाहकर भी कुछ कर नहीं पाते क्यूंकि आपका बहुत समय और पैसा व्यर्थ हो सकता है या आप को लगता है की कौन उलझेगा, या सामने वाला व्यक्ति आपसे ज्यादा ताकतवर हो सकता है | और एक सच ये भी है की अकेले व्यक्ति को हर कोई आसानी से दबा देता है, आप अपनी शिकायत लेके किसी सरकारी विभाग में भी जाओ तो अकेले और आम व्यक्ति को वो भी गंभीरता से नहीं लेते हैं ऐसा अक्सर हम देखते ही हैं | 

आम व्यक्ति को अपनी प्रतिदिन की जिंदगी में सही होते हुए भी मानसिक और कई तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ जाती है | राजमंच का उद्देश्य  जनजागरूकता, जनभागीदारी और जनसशक्तिकरण के लिए कार्य करना है |  राजमंच द्वारा मदद कार्ड जारी किया जा रहा है इस कार्ड का फायदा ये है की कभी कोई प्रॉब्लम होने पर आपका परिवार पुरे देश में कही भी तुरंत एक फ़ोन कॉल पर मदद प्राप्त कर सकता है, मदद कार्ड पर एक यूनिक नंबर होता है जिसे आपको मुसीबत में कार्ड पे लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताना होता है और फिर राजमंच की एक्सपर्ट टीम जिसमे कानून, मीडिया, सरकारी प्रक्रिया इत्यादि का अनुभव रखने वाले कई विशेषज्ञ शामिल होते हैं उस मामले पर तुरंत आपके परिवार को हरसंभव मदद प्रदान करते हैं  | 

मदद कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी एक फोटो,  परिवार के सदस्यों के नाम, अपना एक एड्रेस प्रूफ और एक हजार रूपये शुल्क ( मात्र दो रूपये सत्तर पैसे प्रतिदिन) जमा करवाना होता है | यह कार्ड एक साल के लिए वैद्य होता है, एक साल बाद आप इसे फिर से रिन्यू करवा सकते हैं | कोई भी मुसीबत बोलकर नहीं आती और जब आये तो खुद को असहाय महसूस करने, अपना टाइम, पैसा खराब करने, मानसिक प्रताड़ना झेलने से अच्छा है आज ही अपने परिवार का मदद कार्ड जरूर बनवा लें | आप मेहनत करके पैसा कमाते हैं अपने परिवार की ख़ुशी और सुरक्षा के लिए, पूरे साल भर में कितना ही पैसा आप खाने, पीने, घूमने इत्यादि में खर्च कर देते होंगे पर सिर्फ प्रतिदिन 3 रूपये से भी कम में मदद कार्ड बनवा कर आप सुकून की जिंदगी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं |  

मदद कार्ड बनवाने के लिए आप सीधे इस लिंक पर संपर्क कर सकते हैं -  https://rajmanch.org/contact