
राजमंच द्वारा किराना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है, प्रदेश में 500 अत्याधुनिक ब्रांडेड किराना स्टोर स्थापित किये जायेंगे | विगत काफी समय से इस पर मंथन चल रहा था जिसे अब लागू करने की योजना बना ली गयी है | इस योजना को लागू करने के लिए कई बड़ी प्राइवेट कंपनियों से चर्चा चल रही थी और अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है |
एक ही ब्रांड नाम के तहत इन किराना स्टोर्स को देश के टॉप एक्सपर्ट की लीडरशिप में स्थापित किया जायेगा | मार्केटिंग , ब्रांडिंग, उत्तम क्वालिटी के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की सस्ते दामों पे उपलब्धता इत्यादि सभी को सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली गयी है | राजमंच अपनी इस योजना से किराना कारोबार को और संगठित व मजबूत करने जा रहा है | समय के साथ कारोबार करने का तरीका, उपभोक्ताओं के व्यवहार इत्यादि में काफी परिवर्तन आ चुका है, बदलते समय के साथ आज के समय की टॉप टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और स्ट्रेटेजी सपोर्ट से छोटे किराना व्यापारियों को राजमंच मजबूती प्रदान करेगा |
जो भी नागरिक अपनी किराना दूकान को अपग्रेड करना चाहते हैं या नया अत्याधुनिक किराना स्टोर शुरू करना चाहते हैं वो अगले हफ्ते से आवेदन कर सकेंगे | उच्च स्तर पर सरकार से भी इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण वार्ता के प्रयास जारी है | इसके लिए राजमंच ने पूरा मार्केटिंग एवं अवेयरनेस कैंपेन भी तैयार कर लिया है | लगभग 30 प्रोफेशनल सदस्यों की टीम को इस प्रोजेक्ट पर नियुक्त किया जा रहा है |