राजस्थान में 500 अत्याधुनिक और ब्रांडेड किराना स्टोर्स स्थापित करेगा राजमंच, आवेदन अगले हफ्ते से शुरू

राजमंच द्वारा किराना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है,  प्रदेश में 500 अत्याधुनिक ब्रांडेड किराना स्टोर स्थापित किये जायेंगे |  विगत काफी समय से इस पर मंथन चल रहा था जिसे अब लागू करने की योजना बना ली गयी है |  इस योजना को लागू करने के लिए कई बड़ी प्राइवेट कंपनियों से चर्चा चल रही थी और अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है | 

एक ही ब्रांड नाम के तहत इन किराना स्टोर्स को  देश के टॉप एक्सपर्ट की लीडरशिप में स्थापित किया जायेगा |  मार्केटिंग , ब्रांडिंग, उत्तम क्वालिटी के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की सस्ते दामों पे उपलब्धता इत्यादि सभी को सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली गयी है  | राजमंच अपनी इस योजना से किराना कारोबार को और संगठित व मजबूत करने जा रहा है | समय के साथ कारोबार करने का तरीका, उपभोक्ताओं के व्यवहार इत्यादि में काफी परिवर्तन आ चुका है, बदलते समय के साथ आज के समय की टॉप टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और स्ट्रेटेजी सपोर्ट से छोटे किराना व्यापारियों को राजमंच मजबूती प्रदान करेगा | 

जो भी नागरिक अपनी किराना दूकान को अपग्रेड करना चाहते हैं  या नया अत्याधुनिक किराना स्टोर शुरू करना चाहते हैं वो अगले हफ्ते से आवेदन कर सकेंगे | उच्च स्तर पर सरकार से भी इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण वार्ता के प्रयास जारी है |  इसके लिए राजमंच ने पूरा मार्केटिंग एवं अवेयरनेस कैंपेन भी तैयार कर लिया है | लगभग 30 प्रोफेशनल सदस्यों की टीम को इस प्रोजेक्ट पर नियुक्त किया जा रहा है |