PM मोदी ने किया जल जीवन मिशन का ऐलान, खर्च होंगे 3.5 लाख करोड़

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन का ऐलान किया, पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के करीब आधे घर ऐसे हैं, जिनमें पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. इस संकट को दूर करने और हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत करेंगे | 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मिशन में केंद्र और राज्य सरकारें साथ में काम करेंगी. हमने 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च करने का संकल्प किया है | 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मिशन के तहत जल संचयन, समुद्री पानी या वेस्ट पानी को ट्रीटमेंट करना, बारिश के बूंद-बूंद पानी को रोकने का काम हो, पानी बचाने का अभियान जैसे कामों को करना होगा,अब हम ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे |


क्या है जल जीवन मिशन?

यह अभियान जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, परंपरागत और दूसरे जल निकायों के नवीनीकरण, जल के दोबारा इस्तेमाल और ढांचों के पुनर्भरण, जलविभाजन विकास और गहन वनीकरण, पेयजल की सफाई पर केंद्रित रहेगा | 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट 2019 से पहले ही जल-शक्ति अभियान का आगाज किया था. इस मिशन के तहत इसके तहत देश के 256 जिलों के अधिक प्रभावित 1,592 खंडों पर जल संचयन पर जोर दिया जाएगा |