
आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर महीने लगभग 15 लाख और सालाना 1 करोड़ से अधिक मामले कोर्ट में दर्ज होते हैं, आजकल लगभग हर किसी व्यक्ति को कुछ न कुछ परेशानी होती ही रहती है, 90 प्रतिशत मामलों में तो पीड़ित व्यक्ति पुलिस या कोर्ट में विभिन्न कारणों से मामला दर्ज नहीं करवाते उदाहरण के लिए जैसे समय और धन खराब होने की आशंका, न्याय की उम्मीद नहीं होती, कोर्ट में सालों तक मामले चलते रहते हैं, बड़े वकीलों की बड़ी फीस देनी होगी, मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी या कौन पुलिस के झमेले में पड़ेगा इत्यादि | इस तरह एक आसान, कम खर्चीली और विशेषज्ञ सुविधा के अभाव में करोड़ों लोग अपने साथ घटित होने वाली पीड़ा को झेलने के लिए मजबूर हो जाते हैं |
राजमंच का उद्देश्य जन जागरूकता, जन भागीदारी और जन सशक्तिकरण के लिए कार्य करना है | राजमंच द्वारा हर क्षेत्र में नागरिक सहायता केंद्र बनाये जा रहे हैं जहाँ लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सस्ती और आसान विशेषज्ञ कानूनी मदद प्राप्त कर सकते हैं | कोई भी नागरिक अपनी दुकान को नागरिक सहायता केंद्र के रूप में पंजीकृत करवा सकता है |
क्या है नागरिक सहायता केंद्र ?
नागरिक सहायता केंद्र के जरिये आप लोगों की शिकायत दर्ज कर उन्हें जरूरी मदद प्रदान कर सकते हैं, इसके जरिये लोग विभिन्न प्रकार के मामलों में आपके पास शिकायत दर्ज करवा सकेंगे |
उदाहरण के लिए जैसे -
- पुलिस का एफआईआर न दर्ज करना
- इंस्युरेन्स क्लेम रिजेक्ट होना
- सरकारी विभाग द्वारा कोई लापरवाही
- किसी के द्वारा डराना या धमकी मिलना
- उपभोक्ता मामले
- पानी, बिजली से जुड़े मामले
- प्रॉपर्टी का विवाद , धोखाधड़ी होना, पैसे वापिस ना लौटना
- बैंक से जुड़े मामले इत्यादि |
नागरिक सहायता केंद्र कैसे काम करता है
तीन स्टेप में आप इस प्रक्रिया को समझ सकते हैं -
- रजिस्ट्रेशन करवाएं, उसके बाद आपको आपके केंद्र का लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलता है |
- अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वेबसाइट पर लॉगिन कर किसी की भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं |
- जितनी ज्यादा शिकायते आपके केंद्र के जरिये दर्ज होंगी उतना ज्यादा पेमेंट हर महीने सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त करें |
शिकायत दर्ज होने के बाद राजमंच की कानूनी विशेषज्ञों की टीम उस मामले को देखती है और पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर उसे उचित राहत प्राप्त करने में मदद की जाती है | पीड़ित व्यक्ति को निम्न फायदे मिलते हैं -
- मामले की प्राथमिक जांच पड़ताल
- विशेषज्ञ मार्गदर्शन
- कानूनी विशेषज्ञों द्वारा विपक्षी पार्टी या सरकारी अधिकारी से वार्तालाप
- जरूरत पड़ने पर आवश्यक नोटिस तैयार करना
- ईमेल या फ़ोन के जरिये पूरा सपोर्ट
शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉगिन कर उसका नाम, पता, फ़ोन नंबर इत्यादि के साथ शिकायत की जानकारी, कोई जरूरी डॉक्यूमेंट हो तो उसकी फोटो और शिकायत के अनुरूप फीस जो की न्यूनतम 800 रूपये से लेकर अधिकतम 1500 रूपये तक हो सकती है ये सब दर्ज करना होता है |
इसमें आपको आपके केंद्र का एक पर्सनल डैशबोर्ड भी मिलता है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से लॉगिन करके आपके केंद्र पर दर्ज हुई हर समस्या का स्टेटस, हर शिकायत के दर्ज होने पे हुई कमाई इत्यादि भी देख सकते हैं | आपके द्वारा दर्ज की गयी प्रत्येक शिकायत पर शिकायत के अनुरूप आपको अधिकतम 500 रूपये तक कमीशन मिलता है | कभी भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |
नागरिक सहायता केंद्र शुरू करने के फायदे
- सारा प्रोसेस ऑटोमेटिक रहता है, आपका समय बिलकुल भी खर्च नहीं होता है
- किसी ऑफिस की जरूरत नहीं होती है जिससे जगह का किराया या उसे खरीदने का खर्चा नहीं होता है
- कोई स्टाफ हायर करने की जरूरत नहीं , जिससे सैलरी इत्यादि देने का खर्चा नहीं होता
- मात्र अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट से काम कर सकते हैं
- बहुत ज्यादा शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है
- सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है , कहीं आने जाने की जरूरत नहीं होती है
- पूरा सपोर्ट दिया जाता है
- दर्ज की जाने वाले शिकायतों पर काम करने की जिम्मेदारी आपकी नहीं होती है, उसके लिए शिकायतकर्ता से संपर्क कर सीधे कानूनी विशेषज्ञों की टीम काम करती है
- ये ऐसी सेवाएं है जो कहीं और नहीं मिलती हैं, और लगभग हर किसी व्यक्ति को आजकल इन सेवाओं की जरूरत पड़ती ही है
- प्रत्येक शिकायत पर 500 रूपये तक कमाने का मौका मिलता है
- राजमंच द्वारा बड़े स्तर पर मार्केटिंग भी की जाती है जिससे आपको और अधिक ग्राहक मिल सकते हैं
इस तरह अपनी दुकान को नागरिक सहायता केंद्र बनाकर आप आसानी से मासिक 15-20 हजार रूपये की एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं | वर्तमान में हर जिले में सिर्फ कुछ लोगों को ही इसकी अनुमति देने की योजना है इसलिए मौका ना गवाएं और आज ही अपना अपनी दुकान को नागरिक सहायता केंद्र बनाने के लिए आवेदन करें |
रजिस्ट्रेशन हेतु सीधे इस लिंक पर क्लिक करके - https://rajmanch.org/contact
या हेल्पलाइन नंबर 7014827853 पर कॉल या व्हाट्सप्प कर संपर्क कर सकते हैं |